Aaj Samaj (आज समाज), Cyclone Mocha Update, नई दिल्ली: चक्रवात मोचा भीषण तूफान में बदल गया है और इसके आज और तीव्र होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कल शाम करीब साढ़े पांच मोचा गंभीर हो गया था और देर रात बंगाल की खाड़ी के मध्य में पोर्ट ब्लेयर से पश्चिम-उत्तरपश्चिम में 510 किमी की दूरी पर इसका केंद्र था।

  • तूफान के बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर जाने का अनुमान
  • यमन ने तय किया है तटीय शहर के नाम पर तूफान का नाम
  • रविवार को नगालैंड, मणिपुर व साउथ असम में बारिश का अनुमान

135 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग का कहना है कि आज मोचा की तीव्रता बढ़ने के साथ ही इस दौरान 135 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकारियों ने तूफान के बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर जाने का अनुमान लगाया है। बुधवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोचा तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए।

मछुआरों और समुद्री जहाजों के लिए एडवाइजरी

मौसम विभाग ने मछुआरों और समुद्री जहाजों को रविवार तक मध्य और उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी एवं उत्तरी अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी है। वहां पहले से मौजूद जहाजों को तट पर लौटने के लिए कहा गया है।

मिजोरम और त्रिपुरा कल भारी बारिश के आसार

मोचा के प्रभाव से कल यानी शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम और त्रिपुरा भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं रविवार को नगालैंड, मणिपुर और साउथ असम में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमें और 200 बचावकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं 100 बचावकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।

संडे को उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ जाएगा तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान रविवार को उत्तर-उत्तरपूर्व में मुड़ जाएगा। तूफान के बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करने की उम्मीद है। इस दौरान 175 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इस तूफान को मोचा नाम यमन देश ने तय किया है। लाल सागर से लगे यमन के तटीय शहर मोचा या मुखा ने 500 साल पहले विश्व के सामने मोचा कॉफी पेश की थी। इसी शहर के नाम पर तूफान को मोचा नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया

यह भी पढ़ें : National Technology Day: पीएम मोदी ने रखी कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook