Cyclone Fengal: तमिलनाडु व पुडुचेरी में लाखों लोग बेघर, पानी में बहती दिखीं बसें

0
126
Cyclone Fengal: तमिलनाडु व पुडुचेरी में अब भी लाखों लोग बेघर, पानी में बहती दिखीं बसें
Cyclone Fengal: तमिलनाडु व पुडुचेरी में अब भी लाखों लोग बेघर, पानी में बहती दिखीं बसें
  • तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज बंद
  • फेंगल से राज्य में में 12 लोगों हुई

Cyclone Fengal Imact ,(आज समाज), चेन्नई: पिछले सप्ताहांत तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। ‘फेंगल’ के प्रभाव से हुई तेज बारिश के साथ आए फ्लड के कारण अब भी कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं और लाखों लोग बेघर हैं। सेना और अन्य दल बचाव कार्यों में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर अब सामने आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे तमिलनाडु में बसें और अन्य वाहन पानी के तेज बहाव के साथ बहते दिख रहे हैं।

ट्रेन व हवाई यातायात बुरी तरह से बाधित

तमिलनाडु के कृष्णगिरि और विक्रवंडी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कृष्णगिरि जिले में, झीलें और जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं, जिसके कारण पानी सड़क व पुलों पर आ गया है और इससे  ट्रेन व हवाई यातायात बुरी तरह बाधित है। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। पुडुचेरी और विल्लुपुरम में भी बाढ़ के चलते पानी भरने का कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।

कुड्डालोर और पड़ोसी जिलों के निचले इलाके भी पूरी तरह जलमग्न हैं। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस को भी इसी के चलते रद करना पड़ा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया है कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। विल्लुपुरम जिले से हजारों लोगों को सेफ जगह पहुंचाकर राहत शिविरों में रखा गया है। वहां उन्हें खाने पीने व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘फेंगल’ से तमिलनाडु में 12 लोगों की मौत हुई है।

वाहनों के तस्वीरें उथानगिरी बस स्टैंड की

अधिकारियों के अनुसार ‘फेंगल’ के बाद बाढ़ के पानी में वाहनों के बहने की तस्वीरें तमिलनाडु के उथानगिरी बस स्टेशन की हैं। मंजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान कितना खतरनाक होगा।  कृष्णगिरि में लगातार 14 घंटे से अधिक समय तक बारिश हुई। उथांगराई क्षेत्र में रात भर सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। बाढ़ के पानी ने विभिन्न हिस्सों में कई नागरिकों को फंसा दिया है।

सेना व एनडीआरएफ ने कई लोगों को बचाया

गौरतलब है कि ‘फेंगल’ पिछले सप्ताह शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया था। सेना ने पुडुचेरी में बाढ़ के पानी से घिरे एक घर में फंसे शिशु को नाव के जरिये बचाया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) कुड्डालोर सहित प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रहा है। दोनों दल कई लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा चुके हैं। हर जरूरतमंद व्यक्क्ति तक पहुंचने की कोशिश जारी है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर