Cyclone Fengal: आज पुडुचेरी व उत्तरी तमिलनाडु तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान

0
196
Cyclone Fengal: आज पुडुचेरी व उत्तरी तमिलनाडु तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान
Cyclone Fengal: आज पुडुचेरी व उत्तरी तमिलनाडु तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान

Cyclone Fengal Live Updates, (आज समाज), चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठे चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के असर से आज दक्षिण भारत में कई जगह भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ‘फेंगल’ के आज पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखने और पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच व  उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है।

तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट

IMD ने तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार यानि आज दोपहर यह  पुडुचेरी के पास 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। इस क्षेत्र में मौसम में बदलाव होने का अनुमान है, जिसमें उच्च ज्वार और भारी वर्षा शामिल है। आईएमडी के चक्रवाती प्रभाग के प्रमुख आनंद दास ने कहा कि तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बेहद भारी वर्षा के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी

चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एस बालचंद्रन ने कहा, अधिकतर तटीय जिलों (पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच क्रॉसिंग पॉइंट) पर इसका अधिक प्रभाव पड़ेगा। तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। आज हवा की गति बढ़कर 70 किमी/घंटा हो गई। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच अत्यधिक भारी बारिश होगी। कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

सभी स्कूल और कॉलेज बंद

पुडुचेरी और कांचीपुरम सहित तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस बीच, पुडुचेरी मत्स्य विभाग ने मछुआरों को  समुद्र में न जाने की सलाह दी है। उन्हें  नुकसान से बचने के लिए अपनी नावों और उपकरणों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने का भी निर्देश दिया गया है।

टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 पर संपर्क करने का आग्रह

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने आपदा की स्थिति में टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 पर संपर्क करने का लोगों से आग्रह किया है। इसके अलावा लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 पर भी मदद मांग सकते हैं। अभी तक तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में 6 राहत केंद्रों में 164 परिवारों के कुल 471 लोगों को रखा गया है। फेंगल के तेज होने के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने गुरुवार को एक व्यापक आपदा प्रतिक्रिया योजना भी सक्रिय कर दी है।

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होगा इस बार महाकुंभ मेला, 45 दिन चलेगा समागम