शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

0
524
Cyclists Will Travel 100 km
Cyclists Will Travel 100 km

लुधियाना 22 मार्च, दिनेश मौदगिल

Cyclists Will Travel 100 km: शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए मंगलवार को जगराओं से हुसैनीवाला जिला फिरोजपुर तक 100 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली डॉक्टर पाटिल केतन बालीराम एस एस पी ( आईपीएस ) के नेतृत्व में आयोजित की गई।

Read Also: हरियाली पर कुल्हाड़ा चला कर ऑक्सीजन का स्तर घटा रहा हॉर्टिकल्चर विभाग, भारी गर्मी के बावजूद ट्रिमिंग मशीन से हरियाली और छाया को किया जा रहा नष्ट: Trimming Machine Destroys Greenery And Shade

शहीदों को श्रद्धा के फूल किए भेंट (Martyrdo Day)

Cyclists Will Travel 100 km
Cyclists Will Travel 100 km

इस साइकिल रैली में पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल और शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे जोरावर सिंह संधू, एस पी एस परमार आईजीपी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह भुल्लर पुलिस कमिश्नर लुधियाना , वरिंदर कुमार शर्मा डिप्टी कमिश्नर लुधियाना, डॉक्टर नयन जस्सल एडीसी जगराओं, रुपिंदर कौर सरां पीपीएस, गुरमीत कौर पीपीएस, पंजाबी गायक राजवीर जवदा विशेष तौर पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए।

संत बाबा बलबीर सिंह को संम्मान चिन्ह देकर किया सम्मानित (Cyclists Will Travel 100 km)

पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल तथा अन्य शख्सियतों द्वारा उपस्थित युवा विद्यार्थियों और विभिन्न कॉलेज तथा क्लबों के नुमाइंदों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त पंजाब सिरजन, नौजवानों को साइकलिंग, खेलों के साथ जोड़ना और वातावरण की संभाल के लिए विशेष यतन करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल व अन्य शख्सियतों को संम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

साइकिल रैली में भाग लेने वाले नौजवानों कीलिए डॉक्टरी टीमों की व्यवस्था (Cyclists Will Travel 100 km)

इस साइकिल रैली को पुलिस लाइन जगराओं से पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल तथा अन्य शख्सियतों द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। साइकिल रैली में भाग ले रहे नौजवानों की सेहत और सुरक्षा के लिए डॉक्टरी टीमें और एंबुलेंस गाड़ियां भी साथ रवाना की गई ।

Read Also:  Vastu Tips For Bamboo Plant: घर या ऑफिस के इस कोने में रखें बांस का पौधा,  चमक जाएगी सोई हुई किस्मत

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 104वां दिन: Anganwadi Workers And Assistants Held A Meeting In Mansarovar Park

Connect With Us : Twitter