Cycling Lanes in Shimla : राजधानी शिमला की सड़कों पर बनेगी साइकिलिंग लेन

0
57
Cycling Lanes in Shimla : राजधानी शिमला की सड़कों पर बनेगी साइकिलिंग लेन
Cycling Lanes in Shimla : राजधानी शिमला की सड़कों पर बनेगी साइकिलिंग लेन

नगर निगम शिमला ने किया है एक विस्तृत सर्वेक्षण : कश्यप

साइकिलिंग लेन एवं ट्रेल्स निर्माण के संबंध में की गई विस्तृत चर्चा

Cycling Lanes in Shimla (आज समाज), शिमला। शिमला शहर के आसपास के जंगलों में साइकिलिंग पगडंडियों के लिए एक्स्प्लोर किया जा सकता है ताकि साइकिलिंग को साहसिक गतिविधियों एवं पर्यटन के साथ जोड़ा जा सके। यह शब्द डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने साइकिलिंग एसोसिएशन आॅफ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहे। बैठक में प्रदेश की राजधानी शिमला तथा जिला के अन्य स्थानों पर साइकिलिंग लेन तथा साइकिलिंग ट्रेल्स निर्माण के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

स्कूलों में भी दिया जा रहा साइकिलिंग को बढ़ावा

उपायुक्त ने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया के साथ पॉटर हिल में एक हॉस्टल एवं साइकिलिंग ट्रेल्स निर्माण के संदर्भ में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ मे जल्द ही निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के साथ बैठक की जाएगी। अनुपम कश्यप ने कहा कि शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों में भी साइकिलिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से साइकिलिंग करना सुरक्षित है वहां पर साइकिलिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है, ताकि छात्रों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों के सन्दर्भ में जल्द ही अगली बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें नगर निगम शिमला, वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधिओं को भी बुलाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि साइकिलिंग सीधे तौर पर हमारे स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ विषय है इस दृष्टि से साइकिलिंग को बढ़वा मिलना चाहिए। इसके साथ-साथ बढ़ते ट्रैफिक को कम करने, पर्यावरण एवं पर्यटन की दृष्टि से भी यह अत्यंत आवशयक है।

ये भी पढ़ें : Himachal News : गुणवत्तायुक्त शिक्षा और डिजिटीकरण एक दूसरे के पूरक : अवस्थी