नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल यात्रा निकाल दिया नशे से दूर रहने का सन्देश

0
244
Cycle tour removed the message of staying away from drugs
Cycle tour removed the message of staying away from drugs
  • उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार साइकिल चलाकर पहुंचे कैथल
    मनोज वर्मा,कैथल: नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैथल ज़िले में नशे के विरुद्ध ५१वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशा मुक्त हरियाणा के सन्देश के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज मधुबन से ढांड पहुंचे। ढांड से वे साइकिल पर सवार होकर कैथल तक पहुंचे।

उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार साइकिल चलाकर पहुंचे कैथल

अनेक स्थानों पर उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इससे पहले भी वे ब्यूरो के बैनर तले पहली पारी में कुरुक्षेत्र से दिल्ली, दूसरी पारी में कुरुक्षेत्र से यमुनानगर और अम्बाला तक साइकिल पर सवार होकर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।

आज वे तीसरी पारी के अंतर्गत दूसरे दिन नशे के विरुद्ध यात्रा पर निकले हैं। अब वे कैथल ज़िले के शिक्षण संस्थानों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं और विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 905091608 सार्वजानिक किया गया है जिस पर दो प्रकार की सूचनाएं दी जा सकती है। प्रथम यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेच रहा है। दूसरे यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है।

यह भी पढ़ें : ऐच्छिक ग्रांट की राशि के चेक सौंपे

यह भी पढ़ें :तिरंगे के अपमान को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सामाजिक संस्थाओं ने उठाई मांग

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook