Cycle Rally In Rohtak
आज समाज डिजिटल, रोहतक
जल स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे ‘मिशन सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के तहत रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 45 से अधिक साइकलिस्टो ने नहरों के पानी में प्लास्टिक या अन्य सामग्री ना डालने का संदेश शहरवासियों को दिया । साइकल रैली को मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राजेश जैन ने दिल्ली बाईपास स्थित नहरों के पास से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
Cycle Rally In Rohtak
मुख्यअतिथि के रूप मे पधारे राजेश जैन का स्वागत मिशन के संयोजक डॉ. जसमेर सिंह व मिशन के पदाधिकारियों, पर्यावरणविद दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल व अजय हुड्डा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में जाने माने ब्रसवाकर एशिया रिकॉर्डधारी रहे शमशेर सिंह, साईक्लिस्ट राजपाल खासा, एडवोकेट मोनिका सिंह, प्रियव्रत राठी, हरिओम शर्मा रहे। जिनका स्वागत मिशन के सदस्य स्वीटी मलिक, रविंद्र मलिक नवनीत हुड्डा, राजेश नरवाल, अरविन्द भाटिया ने पुष्प देकर स्वागत किया।
Cycle Rally In Rohtak
समाज सेवी राजेश जैन ने लोगों से अपील की जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकताओं में से पानी भी एक अहम भूमिका निभाता है। लेकिन आज जिस प्रकार पानी के अन्य स्त्रोत खत्म होते जा रहे हैं, पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। ऐसी स्थिति में नहरे हमारे पीने के पानी और सिंचाई के मुख्य साधन रह जाती हैं इस लिए हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि इन्हे बचा कर रखें और इनको प्रदूषित न करें।
इसके लिए हमे इनमे प्लास्टिक या अन्य सामग्री नहीं डालनी चाहिए जो पानी को दूषित करें, आने वाली पीढ़ी को अगर हमें शुद्ध जल देना है तो समय रहते जागना होगा। नहीं तो चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी जैसे हालात होने मे देर नहीं लगेगी वहा पर रेल गाड़ी द्वारा पीने का पानी पहुंचाया जाता है। इस दौरान मिशन संयोजक डॉ. जसमेर सिंह ने भी अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग मिशन से जुड़े और इन जीवनदायनी नहरों को बचाने में सहयोग करें।
Cycle Rally In Rohtak
साईकिल यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए दीपक छारा व मुकेश नानकवाल ने सयुक्त रूप से बताया कुल 45 से ज्यादा साईक्लिस्ट ने आमजन को जागरूक करने के लिए पार्टिसिपेट किया यात्रा दिल्ली बाईपास से आरम्भ होकर डी पार्क, मानसरोवर पार्क, शांतमई चौक, झज्जर रोड़ से होते हुए मायना नहरों के पुल पर समापन किया।
इस अवसर पर रवीन्द्र मलिक, स्वीटी मलिक, नवनीत हुड्डा, एडवोकेट शमशेर सांगवान, राजपाल खासा, एडवोकेट मोनिका सिंह, प्रियव्रत राठी, हरिओम शर्मा, जतिन,नवीन जैन, अरविन्द भाटिया, साहिल मग्गू, प्रवीण सहगल, अजय हुड्डा, डॉ देवेन्द्र सभरवाल, राजेश चितकारा, सन्नी निझावन, मनीष भारतीय,राजेश नरवाल,कुलदीप बल्हारा, अजमेर हुड्डा, सुमीत सिंघल, राहुल नांदल, अंशु, कृष्णा, शमशेर वत्स, वीरेंद्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।
Cycle Rally In Rohtak
Read Also : Statement Of Dr. Anita हमें अपने देश में अधिक से अधिक रिसर्च कर शोध पेपर प्रस्तुत करने चाहिएं : डॉ. अनिता
Read Also : 40th Covid Vaccination Camp वैद्य केसरदास सेवा समिति ने लगाया हैल्थ चौकअप और 40वॉ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प
Connect With Us: Twitter Facebook