आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रन आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा हर साल तीन जून को करवाया जाता है। जिसमें भारी संख्या में एनएसएस इकाई के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव पर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम कॉलेज की एनएसएस इकाई की प्रभारी डॉ. मनीषा डुडेजा और प्रो. शीखा के योगदान से करवाया गया।
युवाओं को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया
कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने रैली के सफल आयोजन के लिए प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आर्य कॉलेज समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करवाता रहता है। इसी का साथ ही उन्होंने साइकिल चलाने के फायदे बताते हुए कहा कि मनुष्य के रोजाना भाग दौड़ भरे कुछ समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालना चाहिए। उन्होंने कहा की साइकिल चलाना हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा है इससे एक ओर हमारी सेहत अच्छी रहती है वही, दूसरी ओर वातावरण को संरक्षित करने में भी साइकिल अहम भूमिका निभाती है। साइकिल को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने युवाओं को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या