मनोज वर्मा, कैथल:
Women Empowerment : प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल के निर्देशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा एसीपी ममता सौदा के नेतृत्व में शुरू की गई साइकिल रैली जागृति यात्रा का बुधवार को कैथल जिले में प्रवेश करने पर किठाना बॉर्डर पर स्वागत किया।
ये लोग भी हुए शामिल (Women Empowerment)
डीएसपी एईसी विवेक चौधरी की अगुवाई में एसएचओ महिला थाना लेडी सबइंस्पेक्टर सुनीता, पुलिस चौकी किठाना प्रभारी एसआई शमशेर सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा किठाना बार्डर पर निरीक्षक माया व यात्रा में शामिल महिला पुलिस कर्मचारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए केक काटा गया। इसके बाद जागृति यात्रा का तितरम मोड तितरम पर थाना तितरम प्रबंधक लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी की अगुवाई में पुलिस टीम की ओर से माला पहनाकर व ढोल के साथ स्वागत किया गया।
यात्रा का हर जगह स्वागत (Women Empowerment)
इसके उपरांत यह यात्रा कैथल शहर से होते हुए करनाल रोड स्थित आईजी महिला महिला पीजी कालेज में पहुंची। जहां कालेज स्टाफ व संस्था ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। आईजी कालेज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेडी इंस्पेक्टर माया ने उपस्थित छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया।
महिला सुरक्षा के लिए बने ऐप की जानकारी दी (Women Empowerment)
इसके साथ-साथ उन्होंने उनके अधिकारों, कर्तव्यों व हरियाणा पुलिस की महिला सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही सेवाओं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप्प, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन 112, बाल सहायता 1098, सीडब्लूसी की महत्वता के बारे में तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थानों के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने छात्राओं को गुड टच-बैड टच के बारे में भी बताया और किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर अपने अभिभावकों या पुलिस को सूचना देने की बात कही।
ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकार बताए (Women Empowerment)
उन्होंने कहा कि जागृति यात्रा के माध्यम से ग्रामीण आंचल में रहने वाली महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए हरियाणा पुलिस की सेवाओं के बारे में जानकारी देना है। यह यात्रा प्रदेशभर में करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 10 दिसम्बर को यात्रा का पंचकूला में समापन होगा। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस जागृति मुहिम की खुले दिल से प्रशंसा की और जागृति यात्रा का धन्यवाद किया।
महिलाओं को जागरूक करना ही यात्रा का लक्ष्य (Women Empowerment)
इस जागृति यात्रा को शुरू करने का हरियाणा पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके माध्यम से हम उन्हें पुलिस सहित अलग-अलग एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित भी करेंगे ताकि वे सही जगह पर अपराध की शिकायत कर सकें व महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सके।
ये लोग हुए कार्यक्रम में शामिल (Women Empowerment)
इस अवसर पर संस्था के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, जगदीश बहादुर खुरानिया, प्रिंसिपल आरती गर्ग, कालेज की छात्राएं, थाना प्रबंधक सिविल लाईन इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, महिला थाना एसएचओ एसआई सुनीता, एसएचओ तितरम लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी, इंस्पेक्टर ललित मोहन, एलओ एसआई रामसिंह, टीएसआई नरेश, सीडीआई एचसी अजय, ओएचसी जसबीर सिंह, पुलिस प्रवक्ता प्रवीन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
इसके उपरांत यात्रा गांव खानपुर पहुंची। जहां गांव खानपुर के सरपंच रामनाथ की अगुवाई में ग्रामवासियों द्वारा भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गांव खानपुर चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में भी इंस्पेक्टर माया द्वारा वहां मौजूद महिलाओं को महिला सुरक्षा व अन्य अधिकारों बारे जागरुक किया गया।
Also Read : State Award to Divyangjan Teacher of Barnala बरनाला के दिव्यांगजन अध्यापक को स्टेट अवार्ड