Cycle Rally : साइकिल रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
200
Cycle Rally
Cycle Rally
  • प्रशासनिक अधिकारियों व पानीपत सायक्लिंग के सदस्यों ने अदियाना से अलुपुर तक निकाली साइकिल रैली

Aaj Samaj (आज समाज), Cycle Rally, पानीपत :हरियाणा उदय कार्यक्रम की श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुक्रवार को पानीपत साइकिलिंग क्लब के सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अदियाना के स्कूल से साइकिल यात्रा शुरू की। यह साइकिल यात्रा अदियाना व अलुपुर के मुख्य मार्ग से होती हुई वापस स्कूल में पहुंची जहां ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। इस जागरूकता रैली में 20 के करीब सदस्य साइकिलों पर सवार होकर भारत माता की जय-जय कार के नारे लगाते हुए आगे बढे। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने अधिकारियों व क्लब के सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे सामने एक जटिल चुनौती है। जागरूकता ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। साइकिल रैली  में मुख्य रूप से एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल ने साईकिल यात्रा का नेतृत्व किया। इस मौके पर पवन अरोड़ा, संदीप सिंदल, इरफान अली, आनंद दहिया, सौरभ, धनजय, दीपक गोयल, अंकुश बंसल, राजेश गोयल, सिदार्थ सभरवाल, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook