Cycle Marathon : साइक्लोथॉन का 9 सितंबर को होगा जिला में प्रवेश

0
195
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • ज्यादा से ज्यादा लोग इस भागीदारी का हिस्सा बने: मोनिका गुप्ता
  • नशे से दूर रहने के लिए किया जाएगा जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Cycle Marathon, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज लघु सचिवालय नारनौल में साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) जिला में 9 सितंबर को गांव कोटिया से प्रवेश करेगी। इस कोर टीम में लगभग 200 साइकिलिस्ट होंगे जो शुरू से आखिर तक पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे। जिला में प्रवेश करने के बाद जिला महेंद्रगढ़ के पंजीकृत साइकिलिस्ट उनकी अगवानी करेंगे। जिला के हजारों युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो साइकिलिस्ट जिला में शुरू से अंत तक इस मैराथन का हिस्सा रहेगा उसे सरकार की तरफ से एक साइकिल दी जाएगी। अगर एक से ज्यादा साइकिलिस्ट हुए तो लकी ड्रा निकाला जाएगा।

प्रदेश स्तरीय साइक्लोथॉन का गांव के सरपंच के द्वारा इस मैराथन का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गांव गुढा में ठहराव होगा व युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम को सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली की ओर से राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 10 सितंबर को राव तुलाराम चौक से इस मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह महेंद्रगढ़ से बलाना के रास्ते होते हुए डालनवास पहुंचेगी। इसके बाद डालनावास से सतनाली के रास्ते होते हुए गांव श्यामपुरा से यह साइक्लोथॉन दादरी जिला में प्रवेश करेगी।

डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि समाज के हर वर्ग को इस साईकिल मैराथन में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम अपने जिले को नशा मुक्त बना सकें।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए नागरिक उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद वे ई-सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एएसपी प्रबीना पी, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चिन्हित अपराधों को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक

जिला में चिन्हित अपराधों को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में न्यायालय में केस मजबूत न होने के कारण अपराधी बच जाते हैं। साक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण ये केस अदालत में टिक नहीं पाते इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी की जाए।

मादक पदार्थ रोकथाम को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए बनी टीमें कार्य योजना के अनुसार कार्य करें। गांव तथा वार्डों में नशाखोरी के खिलाफ सघन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि दवा की दुकानों पर कहीं भी बिना पर्ची के दवा ना बेची जाए। पुलिस भी नशाखोरी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखें।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook