पुलिस ने चार आरोपी किए काबू, झारखंड और राजस्थान से चला रहे थे गिरोह

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : पुलिस द्वारा बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग साइबर ठगों के झांसे में फंसकर अपना रुपया गवा बैठते हैं। इन ठगों के चंगुल में न केवल कम पढ़े लिखे लोग बल्कि समाज के उच्च शिक्षित लोग भी फंस रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली पुलिस ने चार ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो ऐसे ही लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपी इकबाल अंसारी, साजिद खान, सलमान खान और नरेंद्र कुमार झारखंड के देवघर व राजस्थान के मेवात से धंधा चला रहे थे। इनके पास से पांच स्मार्टफोन, पीड़ितों के बारे में ब्योरा और अन्य दस्तावेज मिले हैं।

इस तरह पकड़ में आए आरोपी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व वैज्ञानिक से 40 लाख रुपये की ठगी की जांच में दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों से संपर्क करते थे। उन्हें बताते थे कि उनके बैंक खाते में समस्या आ गई है और इसे हल करने की आड़ में पीड़ित के मोबाइल फोन में एंड्रॉयड पैकेज किट (एपीके) फाइल के रूप में मालवेयर इंस्टॉल कर देते थे और बैंक खाते, पैन कार्ड समेत अन्य जानकारी चुरा लेते थे।

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से लूटे 72 लाख

वहीं एक अन्य मामले में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला व बिटकॉइन में निवेश के नाम पर सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क, उनकी मां व मैनेजर बनकर संपर्क किया। बाद में व्हाट्सएप पर भी इनसे बात हुई। आरोपियों ने कंपनियों के शेयर में निवेश के नाम पर व रिफंड चार्ज के नाम पर ये ठगी की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : लापरवाही बरतने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान