अध्यापक से साइबर ठग ने ठगे 3 लाख 56 हजार रुपये Cyber Thugs

0
588
Cyber Thugs
Cyber Thugs

Cyber Thugs

प्रवीन दतौड़, सांपला:
Cyber Thugs : गांव रुड़की स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मैथ प्राध्यापिका को इंटरनेट पर क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना मंहगा पड़ा। इंटरनेट पर मिला कस्टमर केयर नंबर साइबर ठग का निकला। जिसने पीड़िता की सहायता करने का झांसा देकर तीन लाख 56 हजार रूपए की चंपट लगा दी। बाद में पीड़िता रोहतक के सनसिटी निवासी कविता देशवाल ने पूरे मामले की शिकायत बैंक व पुलिस को दी।

Also Read : हिमाचल: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी आप में शामिल Rakesh Chaudhary Join AAP

पीड़िता की शिकायत पर ठगों पर केस दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कविता ने बताया कि उसने अपना एक बचत खाता एसबीआई की रोहतक ब्रांच में खोल रखा है। बैंक द्वारा उसको  क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दे रखाी है। कुछ समय से वह अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की सोच रही थी। इसी के लिए उसने कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया। इंटरनेट पर जो नंबर उसको मिला उसने उससे संपर्क कर अपनी समस्या बताई।

समस्या निपटाने के लिए लिया था नंबर

शातिर ने उसकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देते हुए उसके मोबाइल को होल्ड पर रख क्रेडिट कार्ड नंबर ले लिया और कार्ड से तीन लाख 56 हजार रूपए निकाल लिये। अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Also Read : फेयरवेल पार्टी के बाद स्कूली छात्रों में भिड़ंत, चले हथियार Clashes After Farewell Party

पत्नी गई थी मायके, चोरो ने उड़ाए एक लाख 50 हजार रुपये

गांव हुमारयुपुर निवासी अशोक कुमार के घर से 50 हजार रूपए की नगदी सहित करीब डेढ लाख रूपए का सामान चोरी हो गया । घटना के समय पीड़ित की पत्नी अपने मायके गई हुई थी । जबकि पीड़ित अपनी ड्युटी पर गया हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अशोक ने बताया कि शाम के समय वह अपनी ड्यूटी पर चला गया। जबकि उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी।

मालिक रात नहीं पहुंच सका था घर

रात को काम की अधिकता की वजह से वह घर नहीं पहुंच सका। जब सुबह घर पहुंचा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर घर का जरूरी सामान बिखरा पड़ा थ। अलमारी के अंदर रखी 50 हजार रुपये की नगदी व उसकी पत्नी की ज्वेलरी नदारद मिली। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जनप्रयास सेवा समिति ने स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान

कस्बे के दिल्ली रोड स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान सांपला के सामाजिक संगठन जनप्रयास सेवा समिति द्वारा चलाया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर ओहल्याण ने बताया हर रोज मॉडल स्कूल में करीब दस गांव से विद्यार्थी पढ़ते हैं। समिति सदस्यों ने एक जेसीबी को किराये पर लेकर झाड़ी और घास साफ करने में श्रमदान किया। इस अवसर पर नवीन, वरुण, सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश, सुरेंद्र हुड्डा और अमित कुमार मौजूद रहे।

Cyber Thugs

Also Read : दोस्त से मांगा ट्राला, कर्ज उतारने के लिए बेच दिया Trolley Sale Case

Also Read : ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत Tractor and Auto Collision