प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
साइबर ठगों ने एक महिला के अकाउंट से 99980 रुपये निकाल लिए। महिला के फोन पर न तो किसी का फोन आया, न ही महिला ने कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की और न ही किसी को ओटीपी नंबर बताया। इसके बाद भी साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से धोखाधड़ी करके पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कैंप निवासी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जोड़ियां नाके पर स्थित एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। उसने बैंक में अपने पति की ईमेल दी हुई है। जब भी उसके अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन होती है तो उसके पति की ईमेल पर बैंक द्वारा मैसेज भेजा जाता है।
महिला ने न कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की, न ही किसी को कोई ओटीपी बताया
महिला ने बताया कि 15 नवंबर को उसके पास उसके पति का फोन आया कि उसके अकाउंट से 49900 निकाले गए हैं। उसने बताया कि उसने इन पैसों का यूज नहीं किया है। उसने न तो कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की और न ही उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया और न ही उसने कोई ओटीपी नंबर किसी को दिया। उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि उसके अकाउंट से दो बार में 99980 निकाले गए हैं। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी