Cyber Online Fraud Case क्रडिट कार्ड में रिवॉर्ड का झांसा देकर की 74 हजार 359 रुपये की ठगी

0
337
Cyber Online Fraud Case

Cyber Online Fraud Case क्रडिट कार्ड में रिवॉर्ड का झांसा देकर की 74 हजार 359 रुपये की ठगी

आज समाज डिजिटल, सोनीपत

Cyber Online Fraud Case : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया जिसमे एक शिक्षक को क्रेडिट में पॉइंट कैश कराने का झूठा झांसा देकर उसे करीब उसे 74 हजार की ठगी करली। जैन गली निवासी हरीश ने पुलिस को शिकायत में बताया की उसके पास 23 मार्च को एक फ़ोन आया था (Cyber Online Fraud Case) और फ़ोन करने वाले ने अपने आप को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया।

उसने कहा की आपके क्रेडिट कार्ड में 9 हजार का रिवॉर्ड का ऑफर चल रहा है। अगर आप उसे रीडीम करना चाहते है तो आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा , (Cyber Online Fraud Case) आपको उसे बताना होगा। हरीश ने उसे ओटीपी बता दिया और उसके क्रडिट कार्ड से एक दम से सके क्रेडिट कार्ड से कुल 74 हजार 359 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवा रही है।

Also Read :  इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप युवा शक्ति का निर्माण आवश्यक : प्रो. टंकेश्वर कुमार