संजीव कौशिक, रोहतक:
बनियानी पीएचसी में तैनात एएनएम के खाते से साइबर ठगों ने 2 लाख 66 हजार रुपये उड़ा लिए। खाते में सिर्फ 11 रुपये ही छोड़े। एएनएम को ठगी की जानकारी तब हुई जब एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर पैसे लेने डाकघर पहुंची। वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि खाते में सिर्फ 11 रुपये हैं। थाना आईएमटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दो बारी में निकाले गए थे रुपये
भालौठ निवासी एएनएम सावित्री देवी ने बताया है कि उसके खाते में 2 लाख 66 हजार 153 रुपये थे। 26 जुलाई को गांव के पास वाले एटीएम से रुपये निकालने गई थी। तब एटीएम पर गलत पिन दर्ज करने का संदेश आया और रुपए नहीं निकले। फिर वह बनियानी के डाकघर में आधार कार्ड के जरिये पैसा निकालने गई। तब पैसे निकल जाने का पता चला। बैंक से खाते से स्टेटमेंट निकलवाई तो 23 जुलाई को 1 लाख, 24 को 1 लाख और 25 को 66 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली।
आने वाली है सैलरी, लग रहा डर
एएनएम ने बताया कि बैंक से कोई ओटीपी भी नहीं आया था, तब भी ठगों ने पैसे निकाल लिए। अब फिर से खाते में सैलरी आने वाली है। उन्हें डर है कहीं ये पैसे भी न ठग निकाल लें, क्योंकि खाते की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की थी, पर बैंक वाले कुछ बता ही नहीं पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी
ये भी पढ़ें: वी वीमेन वांट एपिसोड में जानिए कितनी मददगार है आईवीएफ
ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ का चिराग योजना के खिलाफ प्रदर्शन