Cyber Fraud Case in Sampla सरकारी स्कूल का मास्टर बता फर्नीचर विक्रेता से साइबर ठगों ने ठगे 92 हजार

0
802
Fraud Case in Sampla
Fraud Case in Sampla

Cyber Fraud Case in Sampla सरकारी स्कूल का मास्टर बता फर्नीचर विक्रेता से साइबर ठगों ने ठगे 92 हजार

प्रवीन दतौड़,सांपला

Cyber Fraud Case in Sampla : साइबर ठगों की ठगी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला गांव मुगाण निवासी दीपचंद का सामने आया है। पीडि़त दीपचंद के अनुसार 16 जनवरी को उसके पास एक फोन आया । फोन करने वाले ने अपने आपको गांव मुंगाण स्थित सरकारी स्कूल का मास्टर जांगड़ा बताते हुए बातचीत का सिलसिला शुरू किया।

एक क्लीक पर उड़े इतने रूपये

बातचीत के दौरान ठग ने पीडि़त को बताया कि उसने किसी व्यक्ति से 15 हजार रूपए लेने है। वह व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है। पीडि़त ने बताया कि उसका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है(Cyber Fraud Case in Sampla)  और वह फोनपे का प्रयोग भी करता है। इस लिए उसने विश्वास करते हुए अपने बेटे का मोबाइल नंबर दे दिया। साइबर ठग ने उसके बेटे से बातचीत करते हुए एक लिंक भेजा । लिंक पर क्लीक करते ही तीन बार में खाते से 92000 रूपए कट गया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य