Sirsa News: 15 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

0
160
15 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार
Sirsa News: 15 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

यूपी के रुद्रप्रयाग का रहने वाला है आरोपी, पुलिस ने बरामद किया मोबाइल
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 15 लाख 23 हजार रुपए की ठगी के मामले में चौथे आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भुवनेश पुत्र मुकेश कुमार निवासी बेलानी जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सिरसा के सी ब्लॉक निवासी संदीप कुमार ने 12 अक्तूबर 2024 को साइबर थाने में शिकायत दी थी कि अज्ञात लोगों ने उसके मोबाइल नंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया। इस ग्रुप में शेयर मार्किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया जा रहा था की आपको किस शेयर में इन्वेस्ट करने से फायदा या नुकसान हो सकता है।

संदीप ने साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए लिंक पर भरोसा कर उसे ज्वाइन कर लिया। व्हाट्सएप ग्रुप में चैट करने पर उसे एक लिंक प्राप्त हुआ। संदीप ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके फोन में एक ऐप डाउनलोड हो गई। एप्प पर विभिन्न कंपनियों के शेयर दिखाए गए और कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का लोभ लालच दिया गया। लालच में आकर संदीप साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया और शेयर मार्किट में बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐप के जरिए अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में पैसे लगाता रहा। मोबाइल एप पर लगातार लाभ दिखाया जा रहा था। इसी बीच संदीप ने जब अपनी राशि को वापिस लेने का क्लेम किया तो उसे टैक्स राशि जमा करवाने के लिए कहा गया। जैसे ही संदीप ने टैक्स राशि जमा करवाई उसे व्हाट्सएप ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया।

तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना सिरसा में साइबर फ्रॉड की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। गौरतलब है कि इस संबंध में तीन आरोपियों को साइबर थाना पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति लिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में घने कोहरे का अलर्ट