Cyber Fraud : साइबर फ्रॉड में जागरूकता ही बचाव, सतर्क रहकर अपना पैसा बचाए : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत

0
222
Cyber Fraud
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत 
Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Fraud, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक के इस युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है। नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कंप्यूटर तकनीक जैसे संसाधनों से जुड़ गई है। इंटरनेट की दुनिया में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। वर्तमान में साईबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है।
  • साइबर ठग वॉइस मेल भेजकर दे रहे ठगी की वारदातों को अंजाम
  • ठगी की वारदातों से बचाने के लिए जिला पुलिस ने जनहित में जारी की एडवाइजरी

सावधान व सुरक्षित रहने की जरूरत

मेल पर हर व्यक्ति के पास अपने जरूरी पासवर्ड व अन्य दस्तावेज होते है। साइबर ठग मेल को हैक करने के बाद यहां से खातों से संबंधित जानकारी व पासवर्ड चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिससे हमें सावधान व सुरक्षित रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा की साइबर ठगी से जनहित को बचाने के लिए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान व एडवाइजरी जार कर लोगों को जागरूक कर रही है।

वॉइस मेल के जरिए साइबर अपराधी इस प्रकार से दे रहे ठगी की वारदात को अंजाम

1.  साइबर ठग मेल पर वॉइस मेल भेजते है, इसके साथ ही एक लिंक अटैच करते है, वॉइस मेल को ओपन करने पर लिंक अपने आप ओपन हो जाता है।
2.  लिंक ओपन होने पर लॉगिन करने का आग्रह किया जाता है। लॉगिन करते ही ठग मेल को हैक कर लेते है।
3. यहा से साइबर ठग विभिन्न अकांउट की जानकारी चुराकर, अकाउंट से पैसे निकाल लेते है। साथ ही पीड़ित के जानकारों के पास मैसेज भेजकर कोई ना कोई बहाना बनाकर पैसों की डिमाड करते है।
4.  ठग मैल से पिड़ित के खातों की जानकरी लेकर ऑनलाइन शॉपिंग की वारदातों को भी अंजाम देते है।

निम्न सावधानियां अपनाकर साइबर ठगी की वारदातों से बचे

1.  अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त मेल व मैसेज को ओपन ना करे।
2. अपने प्रत्येक अकाउंट जैसे नेट बैंकिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सभी की युजर आईडी व पासवर्ड अलग-अलग बनाकर रखे।
3.  मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करे।
4.  अकाउंट हैक होने पर तुरंत संबंधित ऑफिसियल अधिकारियों को जानकारी दे।
5.  अकाउंट पर डबल पासवर्ड का प्रयोग करे।
6.  अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड को किसी के साथ साझा ना करे।
7.  ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत ऑनलाइन साइबर क्राईम पोर्टल WWW.cybercrime.gov.in पर या हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाए। इसके अतिरिक्त नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है।