Cyber Criminals :साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, इंटरनेट पर आपकी छोटी सी चूक के इंतजार में बैठे हैं साइबर अपराधी:पुलिस अधीक्षक

0
230
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन

Aaj Samaj, (आज समाज),Cyber Criminals,इंद्री ,4 मई , इशिका ठाकुर:
मोबाइल फोन, लैपटॉप व कम्प्यूटर तथा इंटरनेट आदि से मनुष्य का जीवन काफी आसान हो गया है। इनके माध्यम से मनुष्य अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे- बैंक से संबंधित कार्य, ऑनलाइन ऑफिस कार्य, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि पर अपना कारोबार आदि कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर लेता है।

इंटरनेट का उपयोग करते समय बरतें सावधानी: पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन

जिसके कारण व्यक्ति कई बार इंटरनेट पर गलती कर बैठता हैं। साइबर अपराधी लोगों की इसी गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं। मौका मिलते ही साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को मानसिक व आर्थिक तौर पर भारी क्षति पंहुचा देते हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन ने लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमें इंटरनेट पर अपने कार्य करने के दौरान या इंटरनेट का उपयोग करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।