Aaj Samaj, (आज समाज),Cyber Crime,मनोज वर्मा,कैथल: लिंकडन पर बिजनेस की फर्जी प्रोफाइल बनाकर रुपए की ठगी करने के मामले की जांच साइबर थाना पुलिस के एएसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी देवाशीष निवासी पालम वैली ग्रेटर नोएडा यूपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। स्टीवा ग्लोबल एक्सपोर्ट करनाल रोड निसिंग के अधिकृत रिप्रेजेन्टेटिव अधिकारी सेक्टर 19 अर्बन स्टेट कैथल निवासी राजेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2022 में उसने लिंकडन सोशल साइट पर एक बिजनेस प्रोफाइल देखी। जिसमें देवाशीष विश्वकर्मा ने बिजनेस के लिए विश्वकर्मा नाम से एक फर्म बना रखी थी । उसने दिए हुए मोबाइल नंबर पर काल किया तो उसकी कॉल नहीं उठाई।
इसके बाद फिर कुछ समय बाद उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से वेलकम मैसेज आया। देवाशीष विश्वकर्मा ने बतलाया कि वह अपने रसूख से उसको करीब दो लाख जोडे पेंट व शर्ट का आर्डर दिलवा सकता है। जोकि कुल रकम 15 करोड दस लाख रुपए का आर्डर है। यह कि उस व्यक्ति ने उसे कनॉट पेलेस वि_ भाई पटेल सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर अपना कार्यालय बताया। शिकायतकर्ता ने बताया कि सारा बिजनेस प्लान समझने व मिलने के लिए मुझे दिल्ली बुलाया। जनवरी 2023 में वह देवाशीष विश्वकर्मा के बतलाए हुए पते पर जाकर मिला। वहां पर उसको उपरोक्त बिजनैस बारे सारी डिटेल्स बताई गई और वह काम करने के लिए तैयार हो गया। उसने अधिक विश्वास दिलाने के लिए उसे पश्चिम बंगाल कलकत्ता में गीतांजलि रेजिडेंसी होटल वीआईपी रोड कलकत्ता में स्थित होटल में बुलाया। जहां पर पूर्व संयोजित साजिश के तहत अन्य अभियुक्त जिनका नाम सचिन, मधु, इमरान व सोविदा पहले से ही मौजूद थे।
वहीं होटल में बैठ कर उन पाचों ने उसे यूनिफार्म सप्लाई करने की पूरा प्रक्रिया समझाई व पाचों व्यक्तियों ने अपने हिसाब से मुझे इस काम के फायदे गिनवाए। इसके लिए उन्होंने 10 प्रतिशत एडवांस पेमेंट मांगी। उसने उन पर विश्वास करके 14 मार्च को उनके खाते में 97500, 15 मार्च को 50 लाख व 24 मार्च को 94 हजार रुपए व दूसरे खाते में उसी दिन 23 लाख 50 हजार रुपए डलवा दिए। 5 अप्रैल को भी उसने उनके खाते में 1 लाख 53 हजार रुपए भेज दिए। उसने उनको 76 लाख 94 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद उसने सविता ग्लोबल एक्सपोर्ट का स्तर सहित ब्लैक लेटर पैड पर मोहर लगा कर मंगवाई। कुछ दिनो बाद जब उसने अपने आर्डर के बारे में पूछा तो वे बहानेबाजी करने लगा और अधिक रुपयों की मांग करने लग गए। जब उसने उसके रुपए वापिस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी देवाशीष माननीय न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान ठगी गई रकम व अन्य आरोपियों के ठिकानों सहित पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें : Chairperson Renu Bhatia : आत्म रक्षा के लिए स्वयं को बनाना होगा मजबूत:रेनू भाटिया
यह भी पढ़ें : Summer Wedding New trends : जानिए समर वेडिंग नए ट्रेंड्स के बारे में
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…