• साईबर अपराध में फंसने पर क्या करें व साईबर अपराध से कैसे बचें

Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime of Karnal Police, प्रवीण वालिया, करनाल, 23 मार्च : आज सुबह करनाल पुलिस की साईबर क्राइम थाना, करनाल टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, करनाल पर साईबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से राहगिरों को साईबर अपराधों से बचाव के तरीके और साईबर अपराध में फंसने पर क्या करना चाहिए बारे बताया गया।

साईबर क्राइम थाना, करनाल से वहां पर पहुंचे लवकेश कुमार ने बताया कि यदि आपके साथ कोई साईबर अपराध घटता है तो इस संबंध में तुरंत हैल्पलाईन नं.1930 पर काल करें या नैशनल साईबर क्राइम पोर्टल पर आनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपका एकाउंट फ्रिज हो जाता है और यदि आपके खाते से कुछ पैसे निकल जाते हैं तो फ्रिज होने पर ओर कोई प्रक्रिया नही होगी। ऐसी स्थिती में संयम बनाए रखें व सुझबुझ से काम करें व अपने साथ घटे अपराध के बारे में तुरंत अपने नजदीकी थाना में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लोगों को बताया कि आज के इस अधुनिक युग में सभी स्मार्ट फोन का प्रयोग कर रहे हैं और यदि आप अपने फोन में कोई नया साफटवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले उसके निचे दी गई उसकी डिटेल को देखें कि कितने लोगों ने उसे अभी तक डाउनलोड किया है। किसी के साथ भी अपने फोन पर प्राप्त होने वाले ओ.टी.पी. को सांझा न करें और न ही किसी अज्ञात नंबर पर अपने पर्सनल डाक्युमेंट सांझा करें।

उन्होंनें लोगों को बताया कि बैंक कर्मी बनकर फोन करने वालों के साथ अपनी पर्सनल जानकारी सांझा करने से बचें, यदि बैंक से संबंधीत कोई समस्या है तो अपने बैंक में जाकर बताए या अपने बैंककर्मी का पर्सनल नंबर रखें व बात करें और किसी प्रकार के लालच में न आए जैसे….. आनलाइन माध्यम से कोई महंगी चीज आपको सस्ते में मिलने का प्रलोभन मिल रहा हो। उन्होंनें बताया कि साईबर अपराधी फोन काल के माध्यम से कैसे आपको लालच देते हैं, आपको लाटरी का नंबर बता सकता हूं , मैं बैंक से बात कर रहा हूं आपका कार्ड ब्लाक हो गया है और आपने लाखों रूपये का कांटेस्ट जीता है जिसमें आपको पहले कुछ रूपये जमा करवाने होगें आदि। राहगिरों को बताया कि साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए जागरूक बने और सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें: Holi Special Mawa Gujiya : इस होली के मौके पर घर पर जरूर बनाएं सूजी मावा की गुजिया

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम