Cyber Crime News शातिर व्यक्ति ने महिला के बैंक खाते से निकाले 40 हजार रूपये

0
598
Cyber Crime News

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Cyber Crime News गांव बुचौली निवासी एक महिला के खाते से शातिर व्यक्ति ने बैंक खाते से 40 हजार रूपये निकाल लिए। यह राशि चार अलग-अलग तारिखों में 10-10 हजार रूपये करके निकाली गई है। इस विषय में पीड़ित महिला ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूनम देवी पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बुचौली की रहने वाली है। उसका बैंक खाता महेंद्रगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। (Cyber Crime News) उसके खाते से बीते दिनों किसी शातिर व्यक्ति ने 4 बार करके अलग-अलग तारिखों में 10-10 हजार रूपये निकाल लिए जो 40 हजार रूपये बनते है।

उन्होंने बताया कि उसने किसी भी प्रकार का कोई भी ओटीपी, डिजिटल लेनदेन व बायोमेट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया है। पीड़िता ने पुलिस से उसके रूपये बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Cyber Crime News)

Also Read : Share Market Update Today शेयर बाजार धड़ाम! खुलते ही 811 पॉइंट लुढ़का

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook