Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप स्मार्ट पे टू के नाम पर करीब 70 लाख रूपए की धोखाधड़ी

0
447
Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds

Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप स्मार्ट पे टू के नाम पर करीब 70 लाख रूपए की धोखाधड़ी

प्रवीन दतौड़, सांपला : 

Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप बना आम लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए गांव हसनगढ़ निवासी हरिश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। सांपला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एप संचालक सोनीपत निवासी विनय मिश्रा उर्फ पंडित ,एसपीओ अजित व (Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds) नार्कोटिक्स विभाग में कार्यरत नरेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी

पीडि़त हरिश ने बताया कि उसको सांपला के वार्ड एक निवासी शशी कपूर, आशिष उर्फ भोला ,विनय मिश्रा व अजीत ने एक षडय़ंत्र के तहत बरगला कर करीब 70 लाख रूपए की धोखाधड़ी का शिकार किया। पीडि़त के अनुसार बीते वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नामजद आरोपियों के साथ हुई। आरोप है कि आरोपियों ने पीडि़त को स्मार्ट एप के माध्यम से ’ज्यादा मुनाफ कमाने का लालच देकर फंसाया। (Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds) इसके बाद पीडि़त ने अपने साथ सांपला निवासी राजकुमार,कवलपाल, रोहद निवासी अनिल, प्रमोद, नौनंद निवासी कमल,हसनगढ़ निवासी प्रमोद कुमार सहित अन्यों को विजय के माध्यम से आरोपियों को मिलवाया । आरोप है कि शातिरों ने सभी पीडि़तों से करीब 70 लाख रूपए की ठगी की । (Cyber Crime Cell Online Transactions Frauds) अब पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

Also Read : सरसों की 21 मार्च व गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से