Aaj Samaj (आज समाज),Cyber ​​Crime Awareness Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: गर्ल्स आईटीआई महेंद्रगढ़ में साइबर क्राइम को रोकने के संबंध में थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। कहा कि मोबाइल पर बगैर पुष्टि किए किसी को भी अपना महत्वपूर्ण डाटा शेयर न करें। मैसेज, मेल आदि के माध्यम आए अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें।

इस दौरान उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के लिए अनेक उदाहरण देकर विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन, उसकी वीडियो कॉल आदि के द्वारा होने वाले अपराधों से किस प्रकार बच सकते हैं।

हम किसी भी लालच में आकर ऐसे अपराधियों के शिकार हो जाते हैं। हमें अपना आधार नंबर, ओटीपी किसी को भी नहीं बताना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।

थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम ने गर्ल्स आईटीआई महेंद्रगढ़ में साइबर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सावधानी ही साइबर अपराध से बचने का उपाय है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को अपनी जानकारी न दें और निजी जानकारी भी शेयर करने से बचें।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना/चौकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook