Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime Awareness Campaign,पानीपत: पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार को राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर व स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों व आमजन को साइबर क्राइम व साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर जागरूकता की जानकारी से अंकित 300 पंपलेट भी पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वितरित किये गए। जिला में साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरिके सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता, सतर्कता ही हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है। किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।
इंटरनेट व सोशल वेबसाइटों का प्रयोग करते समय बरते विशेष सावधानी
उन्होंने बताया कि अक्सर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं, जिन पर अनजान लिंक मौजूद होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में मौजूद अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। कभी भी किसी भी वेबसाइट को विजिट करते समय सबसे पहले एचटीटीपीएस पर ध्यान देना चाहिए। अगर वेबसाइट के लिंक में एचटीटीपीएस के बजाय एचटीटीपी हैं तो हमें ऐसे वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए और अनजान वेबसाइट पर हमें भूलकर भी लॉगिन नहीं करना चाहिए। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का बेहतर उपाय है। अपने संगे संबंधि व साथियों को भी जानकारी देकर जागरूक करें।
तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें
इन तमाम सावधानियों के बावजूद अगर आप साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें।
पुलिस टीमों द्वारा निम्न स्थानों पर जागरूक किया गया
पानीपत देशवाल चौक, टोल टैक्स, छाजपुर में बस स्टेंड पर, बापौली में बस स्टेंड पर, बाबरपुर मंडी, भावना चौक, मित्तल मेगा माल, सेठी चौक, इसराना मांडी अड्डे पर व सेक्टर 29 व पुराना औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों में आमजन को जागरूक करने के साथ ही आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी पीजी कॉलेज व समालखा में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया।
फोटो फाइल 4 पीएनपी 33 34- आमजन को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते पुलिस कर्मी