• साईबर अपराधों व साईबर ठगी के तरीकों के से बचाव की दी जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Crime Awareness Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा युवाओं, विद्यार्थियों, आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया। थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने सैनी सभा महेंद्रगढ़ में आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

टीम के द्वारा लोगों को, साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं, के बारे में जानकारी दी गई और इन अपराधों से कैसे बचाव करें, इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने के बारे में बताया गया।

साईबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें सूचना

साईबर अपराधी साइबर क्राइम के रोज नित नए तरीके अपनाकर फ्रॉड कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझा प्रयास करने होंगे। पुलिस ने सैनी सभा में मौजूद लोगों को बताया कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोलें और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।

साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना/चौकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

यह भी पढ़ें : Farmer leader Rakesh Tikait : किसानों के साथ हुई घटना पर रणनीति बनाने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें : A Case Of Gang Rape : नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

Connect With Us: Twitter Facebook