साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक

0
250
Cyber crime awareness campaign
Cyber crime awareness campaign
  • साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी थाना की पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक
  • साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस के सभी थानों की टीमों द्वारा युवाओं, विद्यार्थियों, आमजन को साइबर अपराध से जागरूक किया गया। पुलिस टीमों ने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने महेंद्रगढ़, सतनाली, कनीना क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, चौपाल पर युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

साईबर अपराध जागरूकता अभियान

पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा लोगों को, साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं, के बारे में जानकारी दी गई और इन अपराधों से कैसे बचाव करें, इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने के बारे में बताया गया।

साईबर अपराधों से बचाव व साईबर ठगी के तरीकों के बारे में दी जानकारी

Cyber crime awareness campaign
Cyber crime awareness campaign

पुलिस टीमों ने बताया कि आधुनिकता के युग में आज हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो गया है। जिसके कारण आम नागरिकों को जहां इसका बहुत लाभ हुआ है, वहीं अपराधी किस्म के लोग इसमें सेंध लगाकर साइबर क्राइम कर आमजन के साथ रोज नित नए तरीके अपनाकर फ्रॉड कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए हम सबको मिलकर सांझा प्रयास करने होंगे। पुलिस ने युवाओं, विद्यार्थियों, आमजन को बताया कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोलें और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।

साइबर अपराध होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना/चौकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिमा का अनावरण

ये भी पढ़ें : 5 फरवरी को शुरू होने वाली कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त गिरदावरी में होगा सरसों के नुकसान का आकलन

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook