Cyber Crime Awareness : पुलिस का साइबर क्राइम जागरूकता अभियान

0
322
साइबर क्राइम के प्रति महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आमजन को जागरूक करते पुलिस की टीम।
साइबर क्राइम के प्रति महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आमजन को जागरूक करते पुलिस की टीम।

Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Crime Awareness, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी प्रबिना पि के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना नारनौल की पुलिस टीम ने आज बुधवार को साइबर क्राइम के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए और हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देने के लिए बस स्टैंड महेंद्रगढ़ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

साइबर थाना की टीम ने महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आमजन को किया जागरूक

टीम द्वारा बस स्टैंड पर ‘आई एम साइबर स्मार्ट’ सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया। बस स्टैंड पर मौजूद युवाओं ने सेल्फी प्वाइंट के साथ सेल्फी ली। पुलिस ने आमजन को साइबर क्राइम और हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मोबाइल पर बगैर पुष्टि किए किसी को भी अपना महत्वपूर्ण डाटा शेयर न करें।

पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर आमजन को साइबर अपराधों की जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय बताए। टीम ने आमजन को साइबर अपराध से बचने के लिए अनेक उदाहरण देकर विस्तारपूर्वक समझाया। कहा कि हम किस प्रकार मोबाइल फोन, उसकी वीडियो कॉल आदि के द्वारा होने वाले अपराधों से किस प्रकार बच सकते हैं। हम किसी भी लालच में आकर ऐसे अपराधियों के शिकार हो जाते हैं। हमें अपना आधार नंबर, ओटीपी किसी को भी नहीं बताना चाहिए। समाज में अशिक्षा के कारण अथवा लालच वश हम सब अपराधियों के शिकार हो जाते हैं।
टीम ने लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए कई तरह के उपाय बताए। साथ ही साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने को जागरूक किया।

लोगों को बताया गया कि फोन के माध्यम से किसी कम्पनी के अधिकारी के कहे जाने पर कभी किसी भी प्रकार का स्क्रीन शेयरिंग डाउनलोड न करें। बैंक या अन्य किसी भी सेवा प्रदाता का, कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित बैंक सेवा प्रदाता या अन्य कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्राप्त करें। किसी भी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी का नम्बर एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड आदि के पीछे अंकित रहता है, उसी नम्बर पर कॉल कर सम्पर्क करें। फेसबुक, व्हाट्सएप या किसी अन्य मेसेंजर पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रूपयों की मांग को बिना कन्फर्म किए पूरी न करें।

उन्होंने बताया कि जैसे हम असली दुनिया में खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी जरूरी है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। अगर हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो ना इससे हमें, ना ही समाज को कोई नुकसान होगा।

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal : पुलिस केवल एक रोजगार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और देश के प्रति सेवा का सम्मान है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़े  : ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti : धर्म से रहित मनुष्य मात्र दो पैर वाला सजावटी जीव I सत्यापति दास

Connect With Us: Twitter Facebook