Cyber Crime : पोस्को एक्ट पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता सत्र का किया आयोजन

0
166
 पोस्को एक्ट पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरुक करती पुलिस।
 पोस्को एक्ट पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरुक करती पुलिस।

Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Crime, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस ने हरियाणा उदय मुहिम के अंतर्गत सतनाली के मोंटेसरी विद्यालय सतनाली में “बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम” (पोस्को एक्ट) पर छात्र- छात्राओं के बीच जागरुकता सत्र का आयोजन किया गया। इस पुलिस की पाठशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उक्त अधिनियम के मुख्य प्रावधानों से अवगत कराना एवं विद्यालय के स्तर पर बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना था।

साइबर क्राइम के बारे में भी किया जागरूक

इसके दौरान अधिनियम के तहत यौन अपराधों की विस्तृत परिभाषा के बारे में बताया गया। यह बताया गया कि बाल यौन शोषण बच्चों के किसी भी अंग को गलत तरीके से छूना, निजी अंगों पर टिप्पणी करना, गलत तस्वीर दिखाना तथा अन्य वैसे सभी प्रकार के शारीरिक संपर्क जिससे बच्चे असहज महसूस करें, बाल यौन शोषण की श्रेणी में आते हैं।

छात्र-छात्राओं को बाल यौन शोषण की घटना को रिपोर्ट करने के प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया कि ऐसे घटनाओं की शिकायत करने में वे संकोच नहीं करें।
सतनाली थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश और माधोगढ़ चौकी इंचार्ज एसआई रामलखन ने मोंटेसरी विद्यालय सतनाली में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न तरह का लालच देकर बच्चों को भी अपने जाल में फंसा रहे है। टीम ने बच्चों को सोशल मीडिया और इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते वक्त उन्हें अलर्ट रहने की बात बताई गई, ताकि वह खुद ही जागरूक हो और साइबर अपराध से खुद ही बच सकें।

टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालने से बचे। इसके साथ ही अंजान लोगों से दोस्ती करने से भी बचे। पूरी तरह सत्यापन व जानने के बाद ही किसी से दोस्ती करें। इस दौरान बच्चों को सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया जो जिंदगी को आसान बनाती है, वो उतनी ही मुसीबत अपने साथ लेकर आती है। अंत में एसआई रामलखन ने बच्चों को गलत गतिविधियों से बचने व अपने अभिभावक और दोस्तों को जागरूक करने की बात कहीं।

यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook