Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Cell Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल 14 जुलाई :
पिछले कई महीनों में काफी व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के संबंध में शिकायतें दी गई। जिनपर कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए साइबर सेल करनाल की टीम द्वारा 35 मोबाईलों को खोजकर उनके असल मालिकों को सौंपा गया। इन सभी मोबाईलों की अनुमानित किमत 06,40,309/- रूपये है। यह सभी फोन साइबर सेल इन्चार्ज एस.आई. कर्मबीर सिंह व उनकी टीम के अथक प्रयासों से हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों से बरामद किये गये हैं।
पुलिस मोबाईल ढ़ूंढ़ने के लिए भी भरसक प्रयास कर रही है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करनाल श्रीमती पुष्पा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी व्यक्तियों के फोन करनाल में ही अलग-अलग स्थानों पर गुम हुए थे, जिनके संबंध में इनके द्वारा पुलिस को शिकायतें दी गई थी। जिनमें जांच कर फोन खोजने की जिम्मेवारी साइबर सेल इन्चार्ज उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह को सौंपी गई थी, जिसपर उन्होंनें अपनी टीम के साथ मिलकर कार्य करते हुए 35 मोबाईलों को खोजने में कामयाबी हासिल की है। आज इन सभी 35 व्यक्तियों को बुलाकर इनके मोबाईल इनके सुपुर्द किए गए हैं, जिससे इन सभी के चेहरे पर खुशी है। उन्होंनें कहा कि जिन लोगों के मोबाईल अभी नहीं मिलें वे निराश न हों क्योंकि पुलिस उनके मोबाईल ढ़ूंढ़ने के लिए भी भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंनें कहा कि हमें अपने मोबाईल को संभाल कर रखना चाहिए और इस पर मजबुत पासवर्ड लगाना चाहिए ताकि कोई व्यक्ति गुम होने पर भी उसका प्रयोग न कर सके।
साइबर सेल के इन्चार्ज उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को ये मोबाईल ढ़ूंढ़ने के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें से कई व्यक्ति ऐसे हैं जिनसे बात हुई तो उन्होंनें बताया कि उन्होंनें तो अपने फोन की आस ही छोड़ दी थी। किसी ने बताया कि उन्होंनें तो केवल इसलिए पुलिस में शिकायत दी थी ताकि कोई उनके फोन का गलत इस्तेमाल न कर सके। लेकिन आज इन सभी के फोन खोजकर इनके सुपुर्द करने के बाद इनके चेहरे की खुशी देखकर हमें भी बड़ी खुशी मिल रही है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना फोन लेने पहुंचे इन सभी व्यक्तियों ने अपना-अपना फोन प्राप्त करने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया।
पिछले कई महीनों में काफी व्यक्तियों द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के संबंध में शिकायतें दी गई। जिनपर कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए साइबर सेल करनाल की टीम द्वारा 35 मोबाईलों को खोजकर उनके असल मालिकों को सौंपा गया। इन सभी मोबाईलों की अनुमानित किमत 06,40,309/- रूपये है। यह सभी फोन साइबर सेल इन्चार्ज एस.आई. कर्मबीर सिंह व उनकी टीम के अथक प्रयासों से हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों से बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook