कस्बा लाडवा में साईबर जागरुकता थीम पर राहगिरी आज : एएसपी कर्ण गोयल

0
426
Cyber ​​Awareness Raahgiri
Cyber ​​Awareness Raahgiri

इशिका ठाकुर,लाडवा:
साइबर जागरूकता राहगिरी के नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि आगामी 12 अक्तूबर 2022 को प्रात: 07 से 9 बजे तक कस्बा लाडवा में राम कुण्डी चौंक पर राहगिरी का आयोजन किया जायेगा ।

साईबर जागरुकता माह” के तहत राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा “साईबर जागरुकता माह” के तहत राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन करके आमजन को जागरुक किया जाएगा । इसलिए लाडवा वासियों से अपील है कि राहगिरी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचे और मनोरंजन के साथ-साथ साईबर अपराधों से बचने के लिए जानकारी हासिल करें।

साईबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक

गोयल ने बताया कि दिनांक 12 अक्तूबर 2022 बुधवार को कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कस्बा लाडवा में सुबह 7:00 बजे राहगिरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीतों, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को साईबर अपराधों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया जायेगा । राहगिरी कार्यक्रम के आयोजनों को लेकर पुलिस विभाग व आमजन में काफी उत्साह है । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने आमजन को राहगिरी कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए कहा कि आमजन से भी अपील है कि बुधवार को कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कस्बा लाडवा के राम कुण्डी चौंक पर होने वाले राहगिरी कार्यक्रम में बढ-चढकर भाग लें ।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन