• जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है,

Aaj Samaj (आज समाज),Cyber Awareness Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर बुधवार को थाना सतनाली की पुलिस टीम द्वारा मांटेसरी स्कूल सतनाली के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। साइबर अपराध से बचने के लिए छात्र–छात्राओं को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। इस दौरान साइबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें

टीम ने लिंक के माध्यम से होने वाले फ्राड, फर्जी वेबसाइट, फर्जी कॉल्स/एसएमएस से होने वाले फ्राड, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर, फर्जी लुभावने विज्ञापनों के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए कहा गया। पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने छात्रों को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी समझाया।

किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। ऑनलाइन माध्यम के जरिये दिए जाने वाले लोक लुभावने ऑफरों के झांसे में न आएं। एंटी वायरस, एंटी स्पाइवेयर और अन्य साइबर सुरक्षा वाले उपकरण सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर, मोबाइल में इंस्टॉल करें।

Connect With Us : Twitter Facebook