Cyber Crime : साइबर अपराध से जागरूक होकर साइबर ठगी का शिकार होने से बचें

0
107
सरबती स्कूल में साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान।
सरबती स्कूल में साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान।
  • साईबर/आनलाईन ठगी होने पर तुरन्त नेशनल साईबर क्राईम शिकायत पोर्टल नम्बर 1930 पर कॉल करें
  • बहकावे में आने से बचें, किसी अंजान कॉल, मैसेज का ना करें रिप्लाई

Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Crime,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस प्रवक्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक नारनौल, से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा समय-समय पर साईबर जागरुक अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साइबर जागरूकता दिवस के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गर्ल्स आईटीआई महेंद्रगढ़ और सरबती स्कूल महेंद्रगढ़ में साइबर जागरूकता अभियान चलाया।

थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान ने साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को जागरुक व सावधान रखने की आवश्यकता है। साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा आमजन को साईबर अपराध वारदातों के तरीकों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फोन में प्राप्त ओटीपी या बैंक सम्बन्धी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें, ना ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर भेजे गए किसी अंजान लिंक इत्यादि पर क्लिक करें और सोशल मीडिया (फेसबुक तथा इंस्टाग्राम आदि) पर प्राईवेसी सिक्युरिटी लगाकर रखें। अपने अकाउंट का मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें। मनी ट्रांसफर एपलिकेशन (गुगल पे, फोन पे) इत्यादि का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें। याद रहे, इन एप्स का प्रयोग करते समय किसी व्यकित के द्वारा बताए गए किसी भी आफर या किसी प्रकार का लालच में ना फसें।

थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की आनलाईन ठगी हो जाती है तो तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें : Martyr’s Memorial Of Panipat : रंग बिरंगी मुगल बेलों से महकेगा लघु सचिवालय पानीपत का शहीद स्मारक

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार