Cyber Awareness Campaign : छात्राओं को बताए सोशल मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम से बचने के कई तरीके

0
119
छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते।
छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते।
  • अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अज्ञात व्यक्ति को ना जोड़ें

Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Awareness Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में साइबर जागरूकता अभियान चला छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

पुलिस की टीम ने बताया कि साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाते हैं, के बारे में जानकारी दी गई और इन अपराधों से कैसे बचाव करें, इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साईबर अपराध का शिकार होने पर अपनी शिकायत तुरंत साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने के बारे में बताया गया। पुलिस ने छात्राओं को बताया कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोलें और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें।

टीम ने छात्राओं को सोशल मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम से बचने के कई तरीके भी बताए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपराध से बचने का सबसे पहला तरीका ये है कि कोई व्यक्ति आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले यह देखिए कि क्या आप उस व्यक्ति को जानते हैं। अज्ञात व्यक्ति को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में ना जोड़ें। इसके अलावा सोशल मीडिया प्रोफाइल का मुश्किल पासवर्ड सेट करें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें। ऐसे कई उपाय करके इस तरह के क्राइम से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 4 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है,पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook