Cyber attack on Russian vaccine company Dr. Reddy, company stopped work at all data centers: रूसी वैक्सीन का ट्रायल कर रही कंपनी डॉ. रेड्डी पर हुआ साइबर अटैक, कंपनी ने सभी डेटा केंद्रों पर काम रोका

0
419

भारत मेंरूसी कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था। रूसी वैैसीन स्पूतनिक- 5 का ट्रायल भारत की फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी ने दुनियाभर के अपने सभी डेटा केंद्रों की सेवाओं को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है। कंपनी की ओर कहा गया कि साइबर हमले की पहचान किये जाने के बाद बचाव के कदम उठाने के लिये ऐसा किया गया है। कंपनी के सीआईओ मुकेश राठी ने जानकारी दी कि ‘हम 24 घंटे के भीतर सभी सेवाओं के शुरू हो जाने का अनुमान कर रहे हैं। हमें इस घटना के कारण हमारे परिचालन पर कोई उल्लेखनीय असर होने की आशंका नहीं है।’ गौरतलब है कि डॉ. रेड्डी को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल से17 अक्टूबर को रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक -5 की भारत में दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मिली है। रूस ने दावा किया था किउसने कोरोना की वैक्सी बना ली है। यह दावा स्पूतनिक लांच करने के साथ सबसे पहले ही यह दुनिया को बताया था। डॉक्टर रेड्डी और रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने एक साथ बयान दिया था कि यह एक बहु केन्द्र और यादृच्छित नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसमें सुरक्षा और प्रतिरक्षाजनकता का अध्ययन किया जाएगा। स्पूतनिक-श् को रूस की तरफ से मंजूरी देने से पहले वहां पर कुछ ही लोगों पर इसका ट्रायल किया गया था, इसलिए ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया (डीसीजीआई) ने डॉक्टर रेड्डी के शुरूआती प्रस्ताव पर सवाल उठाए थे कि आखिर कैसे भारत की बड़ी आबादी पर इसका टेस्ट किया जाए।