Cyber Attack in Iran : ईंधन की बिक्री प्रभावित

0
540
Cyber Attack in Iran

आज समाज डिजिटल, तेहरान:

Cyber Attack in Iran  ईरान में गत दिवस गैस स्टेशन अचानक रुक गए। इनमें सप्ताई प्रभावित होने लगी। पूरे देश में एक साथ इस तरह की स्थिति सामने देखकर लोग हैरान रह गए। एक दम से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। सभी को यह अनुमान हो गया था कि स्थिति थोड़ी असमान्य है। जिसके कुछ देर बाद ही सुरक्षा विशेषज्ञों ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश में साइबर हमला हुआ है। जिससे गैस स्टेशन की सप्लाई प्रभावित हुई है। वहीं ईरान के सरकारी टेलीविजन ने पुष्टि की है कि मंगलवार को देश भर के गैस स्टेशनों पर साइबर हमले हुए, जिससे कुछ गैस स्टेशनों पर ईंधन की बिक्री बंद हो गई।

Cyber Attack in Iran  अचानक यह परिवर्तन आया

देश में साइबर हमले के कारण होर्डिंग पर संदेश बदल गए और ईंधन वितरित करने की सरकार की क्षमता को चुनौती दी। ईरान के प्रसारक आईआरआईबी के मुताबिक मंगलवार को साइबर हमले से गैस स्टेशनों की ईंधन भरने की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। तकनीशियन समस्या को ठीक कर रहे हैं और जल्द ही ईंधन भरने का काम शुरू होगा।