Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter: साइबर ठगों ने ट्रांसपोर्टर से 87 हजार रुपये ठगे

0
547
Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ीः

Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter: साइबर ठग लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला आर्मी चीफ बनकर एक ट्रांसपोर्टर से 87 हजार रुपये ठगने का सामने आया है। पीड़ित ने कसौला थाना में मामला दर्ज कराया है।

Read Also: Dr. Mahasingh Poonia of Kuvi honored with Janakavi Mehr Singh Award: कुवि के डॉ. महासिंह पूनिया जनकवि मेहर सिंह पुरस्कार से सम्मानित

व्हाट्सएप् नम्बर पर भेजा लिंक Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter

जानकारी के अनुसार जिले के गांव कसौला निवासी अजय कुमार ने कसाना रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम किया हुआ है। सुबह करीब आठ बजे अजय के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को सेना का जवान बताया और कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी में उनका ट्रक अहमदाबाद जाने के लिए लोड हो चुका है। उनके आर्मी चीफ द्वारा एडवांस किराया भेजेंगे। थोड़ी देर बाद एक और अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को आर्मी चीफ बताया और कहा कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा है। इस लिंक को खोलकर 29 हजार रुपये डाल दो। यह राशि उनके एडवांस में जुडकर खाते में आ जाएगी।

Read Also: Petition to Stop Road Construction Tender Canceled: सड़क निर्माण टेंडर रोकने की याचिका रद्द

काॅल करने पर नहीं उठाया फोन Cyber ​​Thugs Cheated Rs 87000 from the Transporter

अजय ने व्हाट्सएप पर भेजे गए पहले लिंक पर 13 हजार व दूसरे लिंक पर 16 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद फिर फोन आया कि यह राशि अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ भेजनी है। फिर से भेजे गए लिंक पर अजय ने 29 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद बताया गया कि ट्रांजेक्शन फेल हो गई है तथा दोबारा 29 हजार रुपये भेजो। अजय ने फिर से लिंक खोलकर 29 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Read Also: Five litterateurs of Kaithal honored: हरियाणा साहित्य अकादमी ने किया कैथल के 5 साहित्यकारों को सम्मानित

अजय ने वापस उस नंबर पर कॉल की तो किसी ने फोन नहीं उठाया। बार-बार कॉल करने के बाद भी किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया हुई तो अजय को ठगी का पता लगा। उसने तुरंत कसौला थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Connect With Us : Twitter Facebook