CWC Meeting मात्र औपचारिकता थी : नटवर सिंह

0
592

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

गत दिवस हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नटवर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देकर सबको चौका दिया है। पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शनिवार को जो बैठक हुई है वह मात्र औपचारिकता थी। उन्होंने कहा कि इस बैठक से कोई ठोस परिणाम निकलने की उम्मीद थी परंतु वैसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पिछले 21 साल से पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बैठक से पहले शोर मचाने वाले सदस्य बैठक के दौरान मूकदर्शक बने रहे।

पार्टी की हालत पतली

पार्टी की वर्तमान स्थिति पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी नाजुक दौर से गुजर रही है। पार्टी को कुछ ऐसे नेता चाहिए जो भविष्य में पार्टी को एकजुट रखते हुए नई बुलंदी पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, वह आगामी विधानसभा चुनावों में पांच में से एक भी राज्य नहीं जीत पाएगी। पार्टी अध्यक्ष का अगला चुनाव सितंबर 2022 को होगा। पार्टी अध्यक्ष के लिए कोई रिक्ति नहीं थी। सोनिया गांधी ही पार्टी की बॉस हैं।

पार्टी नेताओं को मिलकर काम करना चाहिए

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को मिलकर काम करना चाहिए नहीं तो वह राजनीति में भाजपा से पिछड़ जाएगी। नटवर सिंह ने कहा कि पार्टी जिस तरह से जमीन पर प्रदर्शन कर रही है, वह आगामी विधानसभा चुनावों में पांच में से एक भी राज्य नहीं जीत पाएगी।

सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का सर्वोच्च निकाय

सीडब्ल्यूसी की बैठक कांग्रेस पार्टी में सर्वोच्च निकाय है जो चुनाव और कई अन्य मुद्दों पर फैसला करती है। 23 (जी -23) नेताओं के समूह पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा था कि मीडिया के माध्यम से उनसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है।