CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी चाहती है, लोकसभा में विपक्ष के नेता बनें राहुल

0
82
CWC Meeting
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), CWC Meeting, नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) चाहती है कि पार्टी नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनें। लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। वेणुगोपाल के अनुसार राहुल ने जवाब दिया कि वे इस बारे में सोचेंगे।

  • राहुल गांधी बोले, इस बारे में सोचूंगा

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए : भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है। आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं। पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सबने यही बोला है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने। यही होना भी चाहिए। हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा, सबकी इच्छा थी कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने। इसमें सभी की सहमति थी।

बैठक में भविष्य की रणनीति पर मंथन

सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। इस दौरान चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन चल रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि सत्ता में हो या नहीं, हमें निरंतर काम करते रहना है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यसमिति देशभर में फैले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अथक परिश्रम किया।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook