आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार सुबह 10 बजे अहम बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Congress President) के चुनाव पर कोई फैसला हो सकता है. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC Meet) की बैठक में किसी भी अनुशासनात्मक कार्यवाही पर कोई चर्चा होने की संभावना नहीं है. लेकिनयूपी समेत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निश्चित तौर पर चर्चा होने के आसार हैं।इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच अन्य नेता बैठक का हिस्सा नहीं हैं।

Also Read : Covid 19 पिछले 24 घंटों भारत में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

बता दें कि कांग्रेस के 23 नेताओं ने पिछले साल Sonia Gandhi को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इनमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। इन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।

फिलहाल कांग्रेस में स्थायी अध्यक्ष न होने के कारण कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पार्टी के अंदर ही इसको लेकर विरोध के शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं। फैसले कौन ले रहा है, मालूम नहीं है।

G-23 के कई नेता सोनिया को याद भी दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। पार्टी को पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना भी करना पड़ा है।

 

Also Read  : Lions Club Pathankot की और से बैठक का किया गया आयोजन

Connect Us : FaceBook