Cut Fruits Store Tips:  जानिए टिफिन में कटे फल आपकी सेहत के लिए कहीं नुकसानदायक तो नहीं?  हो जाएं सावधान, डायरिया-बदहजमी जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं

0
523
Benefits and Harms Of Fruits
Benefits and Harms Of Fruits

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Cut Fruits Store Tips: भोजन में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन, वसा जैसे पौष्टिक तत्व, हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर हमें स्वस्थ भी बनाए रखते हैं। लेकिन समय और मेहनत बचाने के लिए अक्सर हम फलों को काट कर फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ये कटे हुए फल खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है?

Cut Fruits एक्सपर्ट का कहना है कि  हैं फलों को काटने के बाद ज़्यादा देर तक खुले रखने से नष्ट होने लगते।  फल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जिसका मतलब है कि वे ऑक्सीजन के साथ रिऐक्ट कर सकते हैं, जिससे फलों को पचने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए ज्यादा देर तक कटे फल न खाएं खाना है तो,  ताजा खाएं।

Read Also: पिता के जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन किया गया Bhandara Organized On Father’s Birthday

ग्लास या स्टील के एयरटाइट कंटेनर में करें स्टोर (Cut Fruits Store Tips in Hindi)

वैसे तो फलों को  कटने के दस मिनट के अंदर खा लिया जाना ही बेहतर है, लेकिन आप स्टोर ही करना है तो  ग्लास या स्टील के एयरटाइट कंटेनर में रेफ्रिजरेट करके तीन से चार घंटे रखा जा सकता है जिससे फलों में मौजूद पोषक तत्वों को नष्ट होने से बचे रहें।

छिलके समेत फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद (Home Care)

छिलके समेत फल खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद रहता है। खाने से पहले उन्हें पानी से अछि तरह धोना चाहिए। बिना छीले फल खाने से उनमें मौजूद फाइबर की मात्रा भी बनी रहती है। सेब, गाजर और खीरा जैसी फल-सब्जियां तो बिना छीले खाने पर भी स्वादिष्ट तो लगती ही हैं। साथ ही स्वास्थ्य के लिए अच्छी रहती है।

फलों को तरोताजा रखने के लिए नींबू का प्रयोग (Cut Fruits )

फलों को तरोताजा रखने के लिए आप उस पर नींबू का रस निचोड़ दें। इससे वे कम से कम 6-7 घण्टे तक ताजेपन का एहसास देते रहेगें।नींबू का रस फलों के कुरकुरेपन को बनाए रखता है।फलों पर नींबू का रस डालने के बाद उन्हें फ्रिज में रखना ना भूलें।

ठंडा पानी का प्रयोग (Healthy Fruits)

कटे हुए फलों को डिब्‍बे में बंद कर के बर्फ मिले ठंडे पानी में रखें।ससे फल 3-4 घंटो तक ताजे बने रहेंगे और बिल्कुल भी बे रंगत नहीं होंगें। इससे आप अपने महमानों के आने से पहले ही फल काटकर रख सकते है।

Read Also: Home Remedies for Hair care Tips: हेयर फॉल-डैंड्रफ व रूसी  रोकने के लिए घर पर ही बनाएं ये होममेड शैंपू, तेज़ी से होगी आपकी हेयर ग्रोथ

Connect With Us : TwitterFacebook