संजीव कुमार, रोहतक
शहर के डी पार्क स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान से तीन महिलाएं साढ़े 48 हजार के कपड़े चोरी कर ले गईं। दुकानदार ने अब पीजीआईएमएस थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर निवासी मनीषा जैन ने दी शिकायत में बताया कि उसकी डी पार्क स्थित शीतल माल के अंदर बच्चों के रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। शाम करीब सवा 8 बजे तीन महिलाएं दुकान पर आईं। तीनों महिलाएं काफी देर तक कपड़े देखती रहीं। बीच-बीच में वे छोटे बच्चों के महंगे कपड़े अपने पहने हुए वस्त्रों के अंदर छिपाती रहीं। इसके बाद वे बिना खरीदारी किए चली गईं। बाद में चोरी की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें महिलाएं चोरी करती दिखाईं दीं। पीड़ित ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं का सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है। महिला दुकानदार के पति का कहना है कि साढ़े 48 हजार रुपये के कपड़ों की चोरी हुई है। वे फुटेज की सीडी तैयार करवा रहे हैं। जल्द पुलिस को सौंप देंगें।