बैंक में बिना मास्क जाने पर ग्राहक गार्ड ने मारी गोली

0
406

एक बैंक में बिना मास्क पहने जाना इतना भारी पड़ा कि उसे वहां के गार्ड ने गोली मार दी। दरअसल यह घटना यूपी के बरेली की है। जहां बैंक आॅफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में बगैर मास्क के ग्राहक घुस रहा था। जिस पर गार्ड ने उसे रोक दिया। मास्क लगानेको लेकर ग्राहक और गार्ड में बहस होने लगी लेकिन वहां आए ग्राहक ने गार्ड केसाथ बहस जारी रखी। जिसके बाद गार्ड ने ग्राहक को अपनी दुनाली बंदूक से गोली मार दी। गोली ग्राहक के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर हैं। शुक्रवार को बिना मास्क के सिविल लाइंस स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंच गए। जिस पर गार्डने उन्हेंरोकने की कोशिश की और वह चले गए लेकिन बाद मेंवह फिर से बैंक में आ गया और बिना मास्क के लिए अंदर जाने लगा। गार्ड केशव कुमार ने विरोध किया जिसके बाद दोनों मेंजमकर कहासुनी हुई नोकझोंक होनेलगी। गार्ड ने इतना होनेकेबाद गोली चला दी और गोली उसके बाएं पैर में लगी। मामले की सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गार्ड को भी केशव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।