नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद भी पूर्वोत्तर सहित देश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए असम के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि गुवाहाटी में शनिवार को हालात सामन्य हुए। जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। वहां के अन्य जिलों में अभी भी कर्फ्यू जारी है। राज्य प्रदर्शनकारियों के हिंसा पर उतर जाने के बाद बुधवार को सेना बुलाई गई थी। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा,’अबतक कुल आठ टुकड़ियां लगाई गई हैं। जिनमें एक बोगांइगांव, एक मोरीगांव, गुवाहाटी में चार और सोनितपुर में दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं।’ हर टुकड़ी में करीब 70 जवान होते हैं। खोंगसाई ने बताया कि कि जहां भी सेना और असम राइफल्स की टुकड़ियां तैनात की गई हैं, वे वहां सामान्य स्थिति बहाल करने में सक्षम रही हैं और वे नागरिक प्रशासन को सहयोग करने में लगी हैं। असम में अपने इतिहास में सबसे हिंसक दौरों में एक से गुजर रहा है। वहां रेलवे स्टेशन, कुछ डाकघर, बैंक, बस टर्मिनल और कई अन्य सार्वजनिक संपत्तियां जला दी गई हैं। नागरिकता कानून के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार शुरू किया। परिसर में में छात्र हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं।