असम के हैलाकांडी में कर्फ्यू जारी 

0
412
Brief asam
Brief asam
आज समाज डिजिटल,गुवाहाटी:
दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद असम मेें हैलाकांडी के कुछ इलाकों में पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीएम रोहन कुमार झा ने बताया कि सोमवार रात दस बजे से कर्फ्यू लागू किया गया और यह अगले आदेश तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि हैलाकांडी के एक स्थानीय बाजार में दो गुटों के बीच कुछ विवाद हो गया था और यह इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद देखते ही देखते बड़ी हिंसा हो गई। इस दौरान कई लोगों के साथ पुलिस जवानों को भी चोट पहुंची है। डीएम रोहन कुमार झा के मुताबिक सेरिस्पोर टी गार्डन, नारायणपुर, ईतरकांडी व चांदपुर गांव में पूरी तरह कर्फ्यू लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी या फिर कोविड मरीजों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। कुछ इलाकों में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, बैठक, सभा या रैलियों पर मनाही है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है, स्थिति की तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार यह आदेश पारित किया जाता है।  हैलाकांडी के जिला विकास आयुक्त राणाजीत कुमार लसकर ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और सोमवार रात के बाद से कोई नई घटना नहीं हुई है।