Cultural Program Under Haryana Uday Program : हमें अपनी संस्कृति व संस्कारों के साथ जुड़े रहना चाहिए: अतिरिक्त उपायुक्त

0
117
Cultural Program Under Haryana Uday Program
Cultural Program Under Haryana Uday Program
Aaj Samaj (आज समाज), Cultural Program Under Haryana Uday Program, पानीपत : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अदियाना के स्कूल परिसर में राहगिरी के तहत शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता का हमेशा स्मरण रखना चाहिए। संस्कृति हमें हमारे पूर्वजों व हमारे संस्कारों के साथ जुड़े रहने का संदेश देती हैं।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति ने मोहा लोगों का मन

योगा के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया

कार्यक्रम में जीएसएसएस भंडारी के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया व जीएसएसएस लोहारी के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर एकल नृत्य किया। जीजीएसएसएस मडलौडा की एक छात्रा ने कविता की शानदार प्रस्तुति दी। जीएसएसएस अदियाना के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, जीएसएसएस मडलौडा व जीएसएसएस भंडारी के छात्रों ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया व जीजीएसएसएस मडलौडा के विद्यार्थियों की सामुहिक नृत्य प्रस्तुती मनमोहक रही। कार्यक्रम में गुरु ब्रह्मानंद स्कूल ऊंटला के विद्यार्थियों ने योगा के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

 

Cultural Program Under Haryana Uday Program
Cultural Program Under Haryana Uday Program

आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया

कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी राकेश नैन ने 21 जून के आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में मैजिशियन महाकाल ने जादू के हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर बच्चों व ग्रामीणों का मन मोहया। जादूगर महाकाल के जादू में पानी बचाओं, बेटी बचाओं, व ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाओं का संदेश था। कार्यक्रम राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा के अलावा सीईओ जिला परिषद, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, वोकेशनल टीचर सविता, पवन, बीआरसी रणधीर सिंह, राममेहर आदि मौजूद रहे।