Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat : विदेशी कलाकारों की कला को देख झूम उठे लोग 

0
134
Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat
  • पानीपत के थिराना स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर में रशियन कलाकारों द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • हजारों की संख्या में पहुंचे शहरवासी और आस-पास के गांववासी
  • कलाकारों की प्रस्तुति को देख झूम उठे लोग और खड़े होकर बजाने लगे तालियां
Aaj Samaj (आज समाज),Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat, पानीपत : पानीपत के थिराना स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर में रशिया से पहुंचे कलाकारों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे लोगों ने खूब पसंद किया। इस मौके पर पानीपत सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी सरला बहन, रशिया से अपने आर्टिस्ट ग्रुप के साथ पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका संतोष बहन एवं जी.आर.सी निदेशक बीके भारत भूषण सहित स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्रों की इंचार्ज बहनें भी उपस्थित रहीं।
Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat

लघु नाटिका के माध्यम से दिया गुण धारण करने का संदेश

कार्यक्रम में रशियन कलाकारों ने भारतीय देशभक्ति से जुड़े गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी, जैसे देश रंगीला आदि..। इसके अलावा भगवान शिव की महिमा के गीतों और कुछ रशियन सॉंग्स पर भी उन्होंने नृत्य किया। एक लघु नाटिका के माध्यम से संदेश दिया कि मानव को आसुरी वृतियां छोड़ दैवी गुण धारण करने चाहिए। जिन मनुष्यों में देने की भावना होती है, उनको देव तुल्य कहेंगे और जो सदा लेने की इच्छा रखते हैं या छिनने का प्रयास करते हैं उनको आसुरी संप्रदाय कहेंगे।
Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat

कलाकार 20 वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से रहे दिव्य संदेश

ब्रह्माकुमारीज संस्था में रशिया स्थित सेवाकेन्द्रों की संयुक्त क्षेत्रीय समन्वयक और रशिया के सांस्कृतिक कलाकारों की ग्रुप लीडर राजयोगिनी बीके संतोष ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से ये कलाकार भारत के अनेक स्थानों पर ज्ञानयोग से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करता आ रहा है। फिर उन्होंने कहा यह सर्वविदित है कि कला, मीडिया, गीत, संगीत और नृत्य सदा ही व्यक्ति और समाज को प्रभावित करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि इस शक्तिशाली माध्यम का सही उपयोग किया जाए तो मानव की मनोवृतियों को श्रेष्ठ बनाकर एक उत्तम समाज की रचना की जा सकती है।
Cultural Program By Russian Artists At Brahma Kumaris Panipat

डिवाइन लाइट ग्रुप का लक्ष्य मानव जीवन से तनाव कम करना

इसलिए इस डिवाइन लाइट ग्रुप का लक्ष्य भी यही है कि अपनी कला के माध्यम से मानव जीवन के तनाव को कम करके आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाएं। और साथ ही इन कार्यक्रमों द्वारा भारत और रूस के नागरिकों के बीच हृदय सेतु बन बेहतर विश्व का निर्माण करने में सहयोगी बनना।
राजयोगिनी सरला बहन ने कराया मेडिटेशन का अभ्यास
राजयोगी बीके भारत भूषण ने सभी कलाकारों का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट किया और भविष्य में फिर से पानीपत शहर में आने का निमंत्रण भी दिया। राजयोगिनी सरला बहन ने पूरी सभा को मेडिटेशन का अभ्यास कराया और मंच संचालन बीके ज्योति बहन ने किया।