Cultural Program : गांव मांडोला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
327
अतिथि संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते स्कूल स्टाफ व अन्य।
अतिथि संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते स्कूल स्टाफ व अन्य।
  • प्रत्येक विद्यार्थी को अपने बनाए गए लक्ष्य के आधार पर मेहनत करनी चाहिए – संजय शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Cultural Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र के गांव मांडोला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुरहावटा स्टार वायर विद्युत प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक संजय शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने बनाए गए लक्ष्य के आधार पर मेहनत करनी चाहिए ताकि वह समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ- साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन कर सके।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माण्डोला में अध्यनरत विद्यार्थियों को एक कम्प्यूटर सैट रंगीन प्रिंटर सहित,10 पंखे व 6 दरी व टाट-पट्टी इनाम स्वरूप भेंट किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका सहयोग हमेशा रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य जले सिंह द्वारा समस्त स्टाफ की तरफ से उनके इस कार्यक्रम में पधारने व दानस्वरूप दिए उपहारों हेतु धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम के दौरान जो उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन दिया है उन पर बच्चे खरे उतरेंगे और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
इस मौके पर प्रवक्ता रोशन लाल, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, सुदेश कुमारी, बीना, अनिल कुमार, सुभाष तिवाडी, राजबीर सिंह, सरंपच पूजा यादव, हंसराज, एसएमएस प्रधान आशा देवी, करतार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook