Cultural Fest : हरियाणवी संस्कृति को अपनाने का संदेश देता है सांस्कृतिक उत्सव : ढांडा

0
266
Cultural Fest
Cultural Fest
  • कल्चरल फेस्ट से बच्चों का बढ़ता है मनोबल : कुलदीप दहिया
Aaj Samaj (आज समाज),Cultural Fest,पानीपत : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्रों में लोक कला प्रतिभा को तराशने के लिए जिला स्तरीय पर डाक्टर एम के के आर्य स्कूल पानीपत में कल्चरल फ़ेस्ट का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कल्चरल फ़ेस्ट में पहले दिन कक्षा पाँचवीं से आठवीं के बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेता व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने की। शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा ने बताया कि कल्चरल फेस्ट में पानीपत के सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। डीईओ कुलदीप दहिया ने बताया कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा बच्चों में शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है। पहले दिन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीटीएम पानीपत राजेश सोनी ने बताया कि आजकल हर क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के छात्र अपनी प्रतिभा से रोजगार के अवसर पा रहे है।

अच्छे प्रबंधन के लिए पानीपत टीम को बधाई दी

उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कही ताकि बच्चों का मनोबल बढ़ सके। डिप्टी डीईओ राजबीर सिंह ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अपनी रुचि अनुसार क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए। जिला नोडल अधिकारी व प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताया कि खंड स्तर पर विभिन्न विधाओं एकल नृत्य, समूह नृत्य व रागनी के विजेता बच्चे जिला स्तर पर भाग लेंगे। उन्होंने अच्छे प्रबंधन के लिए पानीपत टीम को बधाई दी। जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि कल्चरल फेस्ट के माध्यम से बच्चे हरियाणा प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। मंच संचालन विपिन कुंडू, किरण बाला, रणदीप मान, सोमपाल ने किया। निर्णायक मंडल में प्रियंका कौशिक, सीमा गोंधी, ममता सोनी, दीपक, रीटा, शोभा आर्य, मोनिका कटारिया, मेघा, शिखा, मानसी, विधि ने भूमिका अदा की। इस अवसर पर प्राचार्य मीनू चौधरी, सुमन मोर, सरला मलिक, बिंदिया, पवन आर्य, सुभाष, जयपाल सरोहा, मीनाक्षी, अनिता बठला, जिला संयोजक प्रदीप मलिक, हैड टीचर जयदीप, महेंद्र, शक्तिधर, सुनील मलिक, अजेंद्र कुंडू मौजूद रहे।

अंतिम राजकीय प्राथमिक स्कूल काबडी ने पाया प्रथम स्थान

जिला संयोजक प्रदीप मलिक ने बताया कि जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट पानीपत में कक्षा पांचवी से आठवीं में समूह नृत्य में राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मॉडल टाऊन द्वितीय व राजकीय भंडारी स्कूल तृतीय और राजकीय स्कूल रसलापुर को सांत्वना पुरस्कार रहे। एकल नृत्य में राजकीय प्राथमिक स्कूल काबडी प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा द्वितीय व राजकीय स्कूल लोहारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। रागनी में राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा प्रथम, आरोही स्कूल छाजपुर द्वितीय, राजकीय मॉडल स्कूल मतलौडा तृतीय स्थान पर रहे। लघु नाटिका में राजकीय स्कूल स्कूल सौंदापुर प्रथम, आरोही स्कूल छाजपुर द्वितीय, राजकीय स्कूल शेरा स्कूल तृतीय व राजकीय स्कूल सिठाना को सांत्वना पुरस्कार मिला।